बंथरा थाने के कोतवाल से नहीं छूट पा रहा एसी कमरे का मोह

Lucknow

(www.arya-tv.com) बंथरा थाने में तैनाती के बाद से ही थाना प्रभारी को लेकर कई प्रकार के सवाल अब तक उठ चुके हैं। इसके बावजूद भी कोतवाल के रवैया में कोई सुधार होता दिखाई नहीं दे रहा है। एसी कमरे से बाहर निकलने से बंथरा थाने के कोतवाल कतराते रहते हैं।

अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए मोबाइल फोन से ही नियंत्रित कर रहे हैं जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि इनके लिए बड़ी से बड़ी आपराधिक घटना कोई मायने नहीं रखती है। जब तक कोई सक्षम अधिकारी बड़ी घटना होने के बाद मौके पर जाने के लिए नहीं आता है तब तक स्वयं थाना प्रभारी एसी कमरे से निकलकर क्षेत्र में घटित कहीं पर भी किसी भी घटना में नहीं जाते हैं।

एसी कमरे में बैठकर किया थाना समाधान दिवस का आयोजन

थाने के कोतवाल उपेंद्र सिंह को अभी थाने का चार्ज संभाले हुए लगभग 22 दिन हुए हैं। लेकिन इन्हीं 22 दिनों में इनकी कार्यप्रणाली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। माह के दूसरे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस में थाना प्रभारी ने थाना समाधान दिवस का आयोजन अपने एसी कमरे में बैठकर किया। जिसमें एक-एक फरियादी को कमरे के अंदर जाने की इजाजत थी।

फरियादी अपनी बारी के इंतजार में भीषण गर्मी में थाना परिसर में इधर-उधर भटकते रहे। लेकिन उनको पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं थी। इससे पूर्व नगवा नाले में मछली का शिकार करने गए एक ग्रामीण की पानी में डूब कर मौत हो गई और जब इसकी जानकारी के लिए मीडिया कर्मियों ने थाना प्रभारी को फोन किया तो 6 घंटे बीत जाने के बावजूद वे इस घटना से अनभिज्ञ थे।

जबकि घटित घटना थाने से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर ही घटित हुई थी जो पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। इतना ही नहीं बीते 26 अगस्त की रात ग्राम सभा हुल्लास खेड़ा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर चौकी प्रभारी हरौनी को थाना प्रभारी ने भेजा लेकिन स्वयं नहीं गए। जब रात में एसीपी व अन्य अधिकारी मौके पर जाने के लिए आए तब थाना प्रभारी उनके साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी घटनास्थल पर जाने के लिए आए

वहीं सोमवार को ग्राम सभा खसरवारा में एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पंप के अधिकारियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना होने के बावजूद थाना प्रभारी घटनास्थल पर नहीं गए और मौके पर एसएसआई विनय कुमार चतुर्वेदी को भेजा। जब एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी घटनास्थल पर जाने के लिए आए तब उनके साथ थाना प्रभारी गए।

बंथरा पुलिस के लिए लखनऊ कानपुर हाईवे पर लगने वाला जाम पिछले दो साल से सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। जिसकी स्थिति सामान्य करने के लिए पूर्व में तैनात थाना प्रभारी मैदान में उतरते थे। लेकिन वर्तमान समय में तैनात थाना प्रभारी को इससे कोई मतलब नहीं है। जिसके कारण अब प्रतिदिन रात्रि या फिर दिन में जाम लगने से लोगों को सफर करने में घंटों लग जाते हैं और अपने सुनिश्चित स्थानों तक पहुंचना पड़ रहा है।