असुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जानिए क्या कही बात

# ## Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाकर एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग उठी है। बुधवार को अधिवक्ता ने एसएसपी को तहरीर देकर ओवैसी के विरूद्ध भड़काऊ भाषण मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच सौंपी है।

छह जनवरी को एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी ने मिशन कंपाउंड में जनसभा को संबोधित किया था। शिकायत करने वाले अधिवक्ता हरीश कुमार एडवोकेट ने एसएसपी से कहा कि जनसभा में ओवैसी ने भड़काऊ भाषण दिया।

हरीश कुमार ने तहरीर में लिखा कि भाषण का वीडियो देखा व सुना जिसमे ओवैसी कह रहे हैं कि हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। हिंदुओं तब तुम्हारी हिफाजत कौन करेगा। योग मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। तब हिंदुओं तुम्हारी हिफाजत कौन करेगा। हम मुसलमान तुम्हारे जुल्मों को याद रखेंगे।

आरोप है कि यह बयान देश व प्रदेश में हिंसा भड़काने वाला है जिसमे हिंदुओं को जान से मारने की धमकियां व कत्ले आम की धमकियां खुले आम दी जा रही हैं। यह समाज में सौहार्द बिगाड़ने का षडयंत्र है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिये हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।