सूर्यवंशी की रिलीज से पहले जानें अक्षय कुमार की पिछली 10 फिल्मों की ओपनिंग कमाई

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर अक्षय के फैंस के बीच जबरदस्त जोश है तो ट्रेड भी उत्साहित है। खासकर, एग्जिबिटर्स सेक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है, क्योंकि लगभग डेढ़ साल के लम्बे अंतराल के बाद देश में बड़े पैमाने पर सिनेमाघर खुले हैं। करोड़ों का नुकसान उठा चुका यह सेक्टर सूर्यवंशी से अपने दिन बहुरने की आस संजोए बैठा है। और, इस उम्मीद की वजह है पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड।

बेलबॉटम से पहले तक अक्षय कुमार बॉलीवुड के अकेले ऐसे स्टार थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक 12 हिट फिल्में दी हैं। वहीं, रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी में वो सारे मसाले हैं, जो किसी बॉलीवुड फिल्म को सफल बनाने की गारंटी समझे जाते हैं। ऊपर से दिवाली के त्योहार की लम्बी छुट्टियां और खुशियां भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक ले जा सकती हैं।

इससे पहले कि सूर्यवंशी की ओपनिंग का अनुमान लगाएं, आइए आपको बताते हैं कि खिलाड़ी की पिछली दस फिल्मों ने कितने करोड़ की ओपनिंग ली थी-

2021

बेलबॉटम- 2.75 करोड़- 19 अगस्त

(कोरोना वायरस प्रकोप की दूसरी लहर के बीच सीमित सिनेमाघरों में रिलीज)

2020

अक्षय कुमार की कोई फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आयी। लक्ष्मी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

2019

गुड न्यूज- 17.56 करोड़- 27 दिसम्बर

हाउसफुल 4- 19.08 करोड़- 25 अक्टूबर

मिशन मंगल- 29.16 करोड़- 15 अगस्त

केसरी- 21.06 करोड़- 21 मार्च

2018

पैडमैन- 10.26 करोड़- 9 फरवरी

गोल्ड- 25.25 करोड़- 15 अगस्त

2.0- 20.25 करोड़- 29 नवम्बर

2017

जॉली एलएलबी- 13.20 करोड़- 10 फरवरी

टॉयलेट एक प्रेम कथा- 13.10 करोड़- 11 अगस्त

इन आंकड़ों को देखें तो अक्षय के करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग लेने वाली फिल्म मिशन मंगल है, जिसने पहले दिन 29 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। हालात, सामान्य होते तो सूर्यवंशी से इस रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद की जा सकती थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद ले लम्बे लॉकडाउन ने दर्शकों की सिनेमा देखने की आदत में काफी बदलाव किया है। ऐसे में सूर्यवंशी के सामने दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने की बड़ी चुनौती है। ट्रेड जानकारों को यकीन है कि अक्षय कुमार की फिल्म इस चुनौती से निपटने में कामयाब रहेगी।

अगर फिल्म 3000 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज होती है तो 15-20 करोड़ के बीच पहले दिन बटोर सकती है। हालांकि, यह एक अनुमान ही है। मगर, सूर्यवंशी के पक्ष में जो सबसे बड़ा फैक्टर आ गया है वो है कई राज्यों में 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। ऐसे राज्यों में पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और तमिलनाडु शामिल हैं। महाराष्ट्र में अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही सिनेमाघर खोले गये हैं।

हालांकि, दिवाली के बाद सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर सूर्यवंशी को इसका फायदा मिलेगा। पश्चिम बंगाल में 70 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति मिल चुकी है। बाकी राज्यों में 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा रहे हैं।