(www.arya-tv.com) आपको बता दें कि हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है। यह खास दिन हमें हृदय स्वास्थ्य के महत्व को याद दिलाने का मौका प्रदान करता है। यह खास दिवस है, जब हम सभी को हार्ट की समस्या की ओर जागरूक होने का अवसर मिलता है।
वर्ल्ड हार्ट डे की शुरुआत साल 2000 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने साथ मिलकर की थी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों का ध्यान हृदय संबंधी रोगों की ओर ले जाना और उन्हें इस जानलेवा बीमारी को लेकर सतर्क करना है।
वर्ल्ड हार्ट डे 2023 थीम
हर साल वर्ल्ड हार्ट डे अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल यानी 2023 में वर्ल्ड हार्ट डे की थीम ‘Use heart, know heart is open-ended’ है। यह थीम हमें याद दिलाती है कि हम सभी अपने हृदय के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी खुद लें और इसे सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं।
जानें क्या होती है CVD यानी कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
क्या आप जानते हैं कि CVD से दुनियाभर में सबसे ज्यादा मृत्यु होती है। वहीं, अगर भारत की बात की जाए तो कैंसर की तुलना में लोग CVD से तिगुनी तेजी से मरते हैं। हृदय रोग में व्यक्ति की वह धमनियां ब्लॉक होना शुरू हो जाती है, जो हृदय तक खून की सप्लाई करती है। इससे हृदय में क्त का प्रवाह कम हो जाता है, जिसके बाद व्यक्ति को तुरंत उपचार की जरूरत होती है।
वर्ल्ड हार्ट डे का महत्व
हम सभी जानते हैं कि दिल शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो रक्त को शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाने का काम करता है। अगर दिल की सेहत किसी भी रूप में बिगड़ती तो पूरे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। हार्ट डिजीज और कार्डियक स्ट्रोक दुनिया में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण हैं।
हर साल लगभग 18.6 मिलियन लोग हार्ट डिजीज या स्ट्रोक के कारण मर जाते हैं। वर्ल्ड हार्ट हेल्थ डे मनाने की बड़ी वजह लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक करने का मौका देना और एक ऐसा हेल्दी लाइफस्टाइल चुनना है, जिसके जरिए दिल की सेहत का ध्यान रख सकते हैं।
FB लाइव से जुड़े और Experts से पूछें अपने सवाल
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर, एनबीटी दिल की बात नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें एक्सपर्ट डॉक्टरों का एक पैनल हमारे साथ स्वास्थ्य चर्चा सेशन के लिए शामिल होगा, जिसके बाद वेबिनार की एक सीरीज होगी। इस आयोजन के माध्यम से, एनबीटी हृदय स्वास्थ्य से संबंधित कुछ सबसे महत्वपूर्ण और ट्रेंडिंग मुद्दों पर चर्चा करने की पहल कर रह है । हार्ट डे पर होने वाले इस प्रोग्राम की कार्य सूची कुछ इस प्रकार से हैं…
- 11:00 AM- 12:00 PM – युवा आबादी में CVDs और जीवनशैली में बदलाव के बढ़ते मामले
- 12:30 PM- 1:15 PM – CVD के शुरुआती लक्षणों की पहचान और उनका तेजी से निदान
- 1:30 PM- 2:15 PM – हेल्दी हार्ट के लिए फिटनेस और लाइफस्टाइल मैनेजमेंट
- 2:30 PM- 3:15 PM – पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में CVDs की समस्या
- 3:30 PM- 4:00 PM – स्पेशल एड्रेस – CVDs के उपचार
इन विशेष चर्चा के साथ आप जुड़ कर हृदय रोग से संबंधित जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।
इस खास प्रोग्राम का हिस्सा बनिए World Heart Day के मौके पर जुड़िये हमारे साथ 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक, FB लाइव पर। इवेंट से जुड़ने क लिए हमारे FB पेज पर जायें।
वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर नवभारत टाइम्स के FB लाइव के ज़रिये इस खास प्रोग्राम का हिस्सा बनें और 29 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे डॉक्टर्स के साथ इन पैनल डिस्कशन से जुड़ें।