KKR के खिलाफ कैसे आसानी से हार गई लखनऊ? जानें कहां हुई केएल राहुल की टीम से चूक

# ## Game

(www.arya-tv.com) नाइट राइडर्स के खिलाफ लखऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने केएल राहुल की टीम को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकात नाइट राइडर्स ने महज 15.4 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह केएल राहुल की टीम को 26 गेंद पहले करारी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, हम नजर डालेंगे लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के कारणों पर.

इन कारणों से हारी केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स…

लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन का रुख करते रहे. केएल राहुल ने 39 रन जरूर बनाए, लेकिन इस बल्लेबाज ने 27 गेंदें खेली. इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर 45 रनों की धीमी पारी खेली. दरअसल, जिस वक्त निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए, उस समय केएल राहुल की टीम को तेजी से रनों की दरकार थी, लेकिन आज निकोलस पूरन उम्मीद के मुताबिक तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे. साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने लगातार अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की. लिहाजा, लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला.

फिल साल्ट ने अकेले दम पर केएल राहुल की टीम को हरा दिया!

ईडेन गार्डेन्स की विकेट पर 161 रनों का स्कोर नाकाफी था. खासकर, कोलकात नाइट राइडर्स के बल्लेबाज जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके मद्देनजर यह अच्छा स्कोर नहीं था. बहरहाल, जब कोलकात नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रनों का पीछा करने उतरे लखनऊ सुपर जाएंट्स को जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, मोहसिन खान ने खतरनाक सुनील नरेन को जल्दी आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. खासकर, लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज फिल साल्ट के आगे बेबस और लाचार नजर आए. फिल साल्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने अकेले दम पर श्रेयस अय्यर की टीम को जीत तक पहुंचा दिया.