बैंक मैनेजर एसिड अटैक केस:28 किलोमीटर से कर रहे थे पीछा, फिल्मी स्टाइल में दो बार फेंका एसिड

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र की रहने वाली और कौशांबी के बैंक ऑफ बढ़ौदा के सैयद सरांवा ब्रांच मैनेजर पर एसिड अटैक को 27 घंटे बीत चुके हैं। बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। बैंक मैंनेजर के ऊपर किसने और क्यों एसिड अटैक किया अभी तक कोई सुराग नहीं है। पुलिस अभी तक केवल इतना ही बता सकी है कि दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर आए थे और युवती पर दो बार एसिड अटैक किया था। फिलहाल दोनों युवक युवती का मनौरी से ही पीछा कर रहे थे। पुलिस ने देर रात दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

पहले पीछे से फिर रोककर आगे से चेहरे पर डाला एसिड

इस हाईप्रोफाइल मामले में अभी तक जांच में पता चला है कि दो युवक बाइक से युवती के पीछे चलते दिख रहे हैं। उनकी बाइक में नंबर नहीं है। युवती के छोटे भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि दोनों युवक मनौरी से ही बहन का पीछा कर रहे थे। मनौरी से बैंक की दूरी 28 किलोमीटर है। पीड़िता ने बताया कि कभी दोनों युवक ओवरटेक करके आगे निकल जाते थे तो कभी पीछे हो जाते थे। मुझे लग रहा था कि दोनों छेड़छाड़ करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। सोमवार 11 बजे के करीब जब मैं चिल्ला सहबागी के पास पहुंची तो मेरी पीठ पर पानी जैसा कुछ फेंका गया। वह मेरे बैग पर पड़ा। इसके बाद भी मैं नहीं रुकी। उस समय तक मैं सुरक्षित थी। बाद में दोनों युवकों ने मुझे ओवरटेक कर दिया और बाइक मेरी स्कूटी के आगे खड़़ी कर दी। इसके बाद उनमें से एक ने मेरा हेलमेट उतारना चाहा। चेहरे पर बंधा कपड़ा खोलना चाहा। मैंने शोर मचाना शुरू किया पर उस स्थान पर एक किलोमीटर आगे पीछे कोई भी बस्ती या दुकान नहीं थी। लिहाजा कोई मदद नहीं मिली। लगातार विरोध और हाथापाई के बाद दोनों ने मेरे सिर पर फिर एसिड अटैक किया। जब मेरी आंखों में जलन शुरू हुई तब मैँ जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। मेरे चेस्ट में और दोनों हाथों में भी जलन शुरू हाे गई थी। जब मैं समझ गई कि मेरे ऊपर एसिड अटैक हो चुका था। मैं बुरी तरह से घबरा गई। दोनों एसिड फेंककर वहां से भाग निकले। दोनों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे। बार में वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने मेरी मदद की। मैंने अपने चेहरे पर आंधा स्कार्फ, दोनों हाथों दस्ताने उतारकर फेंक दिए। बैग उतार दिया। राहगीर ने ही मुझे पास के अस्पताल तक पहुंचाया। फिर पुलिस आ गई और मेरे घर वालों को सूचना दी।

भाई ने कहा-योगी राज में एसिड अटैक हुआ है, दिलाएं न्याय

एसिड अटैक की पीड़िता के भाई ने बताया कि मेरी बहन का किसी के साथ कोई लव अफेयर नहीं चल रहा था। मेरी बहन का किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है। समझ नहीं आ रहा किसने और क्यों ये एसिड अटैक किया है। पुलिस इस ममले की जांच तो कर रही है पर अभी तक कोई सुराग नहीं है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि मेरी बहन को न्याय दिलाएं। पुलिस उन अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाए। इस मामले की निष्पक्ष जांच हो।

पुलिस की 3 टीमें कर रहीं जांच, नतीजा शून्य

SP हेमराज मीणा ने बताया, “पीड़िता के हाथ, छाती और चेहरे पर घाव हुए हैं। पिता ने केस दर्ज करवाया है। खुलासे के लिए 3 पुलिस टीम गठित की गई हैं। जल्द बदमाशों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। कुछ सुराग मिला है पुलिस टीमें उसपर काम कर रही है। युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है।