- हाफ मैराथन के जरिए नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ायेंगे कौशल किशोर
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त भारत अभियान की कड़ी में पत्रकार सम्मेलन में 19 अक्टूबर को होने वाली हॉफ मैराथन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री ने युवाओं से इस हाफ मैराथन में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बड़े दुख के साथ पूर्व में अपने पुत्र की शराब पीने से मौत का उदाहरण देते हुए युवााओं से नशा न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने लखनऊ में 19 अक्टूबर को नशा मुक्ति हाफ मैराथन की दौड़ की पूरी जानकारी साझा करते हुए कहा कि 18 साल से ऊपर के यूथ इस हाफ मैराथन दौड़ में हिस्सा ले सकेंगे। प्रथम विजेता को 3 लाख दूसरे विजेता को 2 लाख तीसरी विजेता को 1 लाख रुपये मिलेंगे ।
हाफ मैराथन दौड़ में यूनिवर्सिटी के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। समाज के युवा वर्ग भी वेबसाइट पर जाकर हाफ मैराथन दौड़कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। करीब 22 किलोमीटर की दौड़ होगी। लखनऊ के दुबग्गा चौराहे से बिठौली चौराहे तक जाएगी फिर दुबग्गा वापस आएगी।