(www.arya-tv.com)बायकॉट ट्रेंड की वजह से कई फिल्में बॉक्सऑफिस पर पिट रही हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। अब इस मामले पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी रिएक्शन सामने आया है। दरअसल 22 अगस्त को कपिल बेटी फैशन शो के शो-स्टॉपर बने थे, जहां कॉमेडियन बिल्कुल अगल अवतार में नजर आए। इस मौके पर कपिल से बायकॉट ट्रेंड के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद अलग अंदाज में इस मुद्दे पर बचने की कोशिश की।
कपिल ने कहा मुझे ट्विटर से रखो दूर
कपिल से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘अरे यार प्लीज’ मुझे इन सब बातों में मत घसीटो। मैं ट्विटर की दुनिया से बड़ी मुश्किल में बाहर निकला हूं। मुझे इससे दूर रहने दो, ट्विटर पर क्या चल रहा है मुझे नहीं पता है।
कपिल ने बायकॉट को बताया ट्रेंड है टम्प्रेरी
बायकॉट ट्रेंड पर अपना कपिल ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वो इतने इंटलेक्चुअल आदमी नहीं हैं। अभी उनकी कोई भी फिल्म नहीं आ रही है। इस तरह के ट्रेंड आते रहते हैं, यह बस केवल समय की बातें हैं।
रक्षाबंधन के बायकॉट पर बोले कपिल
अक्षय कुमार कपिल शर्मा के करीबी दोस्त ऐसे में जब पिंकविला के रिपोर्टर उनसे रक्षाबंधन फिल्म के बायकॉट के बारे में सवाल किया गया तब कॉमेडियन ने कहा ‘ मैंने नहीं सुना कि उनकी कोई फिल्म बायकॉट की गई है। प्लीज आप मुझे ट्विटर से दूर रखें।
द कपिल शर्मा शो ने नए सीजन का आगाज
द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में बीते दिनों कपिल ने अपना नया लुक रिवील किया है। जिसे देखकर फैंस नए सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। माना जा रहा है कि अक्षय शो के पहले एपिसोड में बतौर गेस्ट नजर आ सकते हैं।