कांतारा फेम किशोर का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कांतारा फिल्म में पुलिस फॉरेस्ट ऑफिसर मुरलीधर का किरदार निभाने वाले एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, उनपर आरोप है कि उन्होंने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, अभी तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका अकाउंट किस लिए और कब सस्पेंड किया गया। खबर सामने आने के बाद से ही फैंस किशोर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने की वजह जानना चाह रहे हैं। इतना ही कई फैंस ने ट्विटर के CEO एलन मस्क को टैग करके किशोर का अकाउंट रिस्टोर करने की मांग कर रहे हैं।

बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं किशोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशोर के द्वारा एक्ट्रेस साई पल्लवी के कॉन्ट्रोवर्सियल बयान का सपोर्ट किया गया था। इतना ही नहीं उन्होंने कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को मुसलमानों की हत्याओं से जोड़ा था। इसके अलावा किशोर ने पलटवार करते हुए कहा था- ‘क्या फिल्मी कलाकारों को सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखना अपराध है?’ जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि अपना ट्विटर अकाउंट रद्द होने पर किशोर ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि हाल ही में किशोर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने टीवी चैनल की ओर इशारा करते हुए 30 नवंबर को स्वतंत्र प्रेस और भारतीय लोकतंत्र के लिए ब्लैक डे बताया था।
फैंस ने उठाई ट्विटर अकाउंट रिकवर करने की मांग
अकाउंट सस्पेंड होने के बाद से ही किशोर के फैंस सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट रिकवर करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- डियर एलन मस्क एक्टर किशोर का ट्विटर अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया है?’ दूसरे यूजर ने लिखा- किशोर जी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया, ये ट्विटर की तरफ से बहुत बड़ी लापरवाही है, वो कर्नाटक के किसानों की आवाज हैं। क्या अब सरकार से सवाल करने पर ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाएंगे? एलन मस्क आपको यह मुद्दा जरूर देखना चाहिए।’