सपा विधायक इरफान की पेशी आज:आगजनी मामले में कनीज की दर्ज होगी गवाही

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) आज सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जाजमऊ महिला का घर फूंकने के मामले में MP/MLA सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में आज सुनवाई होगी। सोमवार को इरफान की पेशी हुई थी, लेकिन अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य बहिष्कार के चलते वादिनी नजीर की बेटी कनीज की गवाही नहीं हो सकी थी। गुरुवार को कनीज की गवाही होनी है। एफआईआर लेखक की गवाही हो चुकी है।

मुख्य वादिनी की अभी तक गवाही नहीं
हाईकोर्ट के आदेश पर आगजनी मामले में 6 माह में कोर्ट को फैसला देना है। आरोप तय होने के बाद मामले में रेगुलर सुनवाई शुरू हो गई है। 3 तारीखें पड़ चुकी है, लेकिन मुख्य वादिनी नजीर फातिमा ने अभी तक कोर्ट में गवाही नहीं दी है। उनके बीमार होने का हवाला कोर्ट में दिया गया है।

विधायक की पत्नी ने दिया शिकायत पत्र
सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान पर आगजनी का आरोप लगानी वालीं नजीर फातिमा और उनकी बेटी पर इरफान की पत्नी ने फर्जी आईडी पर सिम लेने का आरोप लगाया है। इरफान की पत्नी नसीम ने अधिवक्ता गौरव दीक्षित के माध्यम से एक पत्र पुलिस कमिश्नर को देकर नजीर, उसकी बेटी कनीज व दामाद तबरेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

एफआईआर दर्ज कराने की मांग
पत्र में कहा गया कि जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा स्थायी रूप से प्रयागराज के करेली की रहने वाली है। नजीर व बेटी कनीज जेहरा जो सिम इस्तेमाल कर रही हैं, वे प्रयागराज के मुंशीगंज निवासी राकेश साहू की आईडी पर है।

ट्रू कालर एवं इंटरनेट पर कनीज जेहरा लिखकर आता है, जबकि सिम लेने के लिए राकेश साहू के पहचान पत्र की कूटरचना की गई है। सिम हासिल करने में नजीर व कनीज की मदद कनीज के पति तबरेज ने की है। इरफान के अधिवक्ता ने मामले में एफआईआर कराने की मांग की।