CM योगी से मिलने पहुंचा कमलेश का परिवार, कातिलों को मौत की सजा की मांग

# ## Lucknow National UP

लखनऊ। कमलेश तिवारी का परिवार रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गया है। कमलेश तिवारी के परिजनों को जिला प्रशासन सीएम से मिलाने ले गया है। बताया जा रहा है कि परिजनों की 11 प्रमुख मांगे हैं।

परिजनोें का कहना है कि अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी होगी। कमलेश तिवारी को न्याय मिले। लखनऊ में कमलेश की प्रतिमा लगाई जाए। इसके साथ ही खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने की मांग की गई है।

क्या कहा उप मुख्यमंत्री ने
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कमलेश तिवारी की हत्या को दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी। सरकार कमलेश तिवारी के परिजनों के साथ है।

क्या कहा डीजीपी ने
डीजीपी ने कहा कि हम एक एक पहलू की जांच कर रहे हैं। अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी होगी। एसटीएफ लगातार मामले की जांच में जुटी है। होटल से खून से रंगे गेरुवा रंग के वस्त्र बरामद हुए हैं। खून की डीएनए जांच कराई जाएगी।

पूछताछ कर रही है एसटीएफ
आपको बता दें कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के संदिग्ध मोइनुद्दइीन और अशफाक ही असली कातिल हैं। 17 की रात 10 बजे होटल में दोनों आरोपी आए थे। 18 की रात दिन में 1:30 बजे आरोपी निकले थे। होटल स्टाफ से एसटीएफ पूछताछकर रही है। आरोपियों ने अपनी आइडेंटिटी नहीं छिपाई। उन्होंने ओरिजिनल आईडी पर कमरा लिया था। शेख अशफाक और मोइनुद्दीन नाका के होटल में रुके थे।

वहीं हमले का मास्टरमाइंड राशिद कई साल पाकिस्तान में रहा है। दुबई और पाकिस्तान से उसके कनेक्शन की जांच की जा रही है। एसटीएफ ने केंद्रीय एजेंसियों से मदद मांगी है।