‘गणपत’ स्क्रीनिंग पर बेटे युग के साथ दिखीं काजोल, लोगों ने की जूनियर अजय देवगन की तारीफ और ट्रोल्स की बोलती बंद

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कुछ बॉलीवुड स्टार किड्स अक्सर चर्चा में रहते हैं और इस लिस्ट में एक नाम काजोल और अजय देवगन के भी बच्चों का आता है। उनकी बेटी नीसा देवगन ही नहीं बल्कि बेटा युग भी जब कैमरे के सामने होता है तो सुर्खियां बनने में उसे देर नहीं लगती।

बीती रात गुरुवार को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘गणपत’ की स्क्रीनिंग रखी गई जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे इस मौके पर नजर आए। इन सबके बीच दिखीं काजोल, जो कैमरे के सामने अपने बेटे युग के साथ पोज देती दिखीं। बस फिर क्या था युग को लेकर सोशल मीडिया शुरू हो गी चर्चा।

‘गणपत’ की स्क्रीनिंग पर काजोल, जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत सिंह , अनिल कपूर जैसे कई सितारे यहां नजर आए। काजोल बेटे को लेकर कैमरे के सामने पहुंचीं तो उस दौरान उसके हाथ में पॉपकॉर्न था। मां के साथ वह देता दिखा, लेकिन इस दौरान वह अपने पॉपकॉर्न को इंजॉय करता दिखा। मां-बेटे को देखकर लोगों ने काफी कॉमेंट किए। हालांकि, कुछ लोगों ने आदतन उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की।

‘ इससे पता चलता है कि उसे लाइमलाइट से कोई लेना-देना नहीं’

कुछ लोगों ने काफी अतरंगी बातें कहते हुए युग को ट्रोल किया और कहा कि बेटे को सिखाइए कि बिहेव कैसे करते हैं। हालांकि इस बार ट्रोल्स पर सपोर्टर्स भारी पड़े। कुछ ने युग को सपोर्ट करते हुए कहा- वो बच्चा है, उसे ये सब नहीं पता। एक ने कहा- इससे पता चलता है कि उसे लाइमलाइट से कोई लेना-देना नहीं है।

‘जूनियर अजय देवगन कोल्ड संजू बाबा वाला लुक’

कुछ ने मां-बेटे की जोड़ी की तारीफ की और लिखा- ऐसा लग रहा है कि छोटे अजय देवगन के साथ काजोल हैं। एक ने कहा- जूनियर अजय देवगन कोल्ड संजू बाबा वाला लुक दे रहे। एक ने कहा- क्या ये शाका लाका बूम बूम वाला संजू है? कुछ ने लिखा है- ये लड़का काफी हैंडसम है।

टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ 20 अक्टूबर को हो रही रिलीज

बता दें कि टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और आज 20 अक्टूबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की ‘लियो’ भी इसी वीक रिलीज हुई है जिसने करीब 74 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग कर डाली है।