50 लाख मांगते थे ससुराल वाले… सपा नेता पति पर दर्ज कराई FIR, 4 महीने पहले की थी लव मैरिज

# ## UP

(www.arya-tv.com) आगराः यूपी के आगरा में समाजवादी पार्टी की नेता जूही प्रकाश ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोप है कि पति ने जूही को जान से मारने की कोशिश की. इसके अलावा परिवार वाले 50 लाख रुपये दहेज की डिमांड कर रहे थे. पति योगेंद्र प्रताप सिंह से बीते दिनों पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें पत्नी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. इसके बाद से जूही प्रकाश ने पति के खिलाफ मोर्चा खोला है.

आगरा में सपा नेता जूही प्रकाश ने अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और 50 लाख की डिमांड करने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि जूही प्रकाश आगरा में समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं. जूही ने अपने पति, सास, ससुर, देवर, जेठ, नंनद और पति के दोस्त के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और 50 लाख रुपए की मांग का आरोप लगाया था. सपा नेत्री जूही प्रकाश ने पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया था.

गौरतलब है कि, सपा नेता जूही प्रकाश का कहना है कि पति योगेंद्र प्रताप सिंह से मेरी 2020 में मुलाकात हुई थी. इसके बाद जून 2024 में शादी कर ली. जब ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने 50 लाख रुपए दहेज की मांग की. मैंने रकम देने में असमर्थता जताई तो मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया. मुझे घर से निकाल दिया. जूही प्रकाश के आरोपों की जांच के बाद महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं जूही के पति योगेंद्र ने भी अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे, और कहा था कि वह उनका पेट्रोल पंप हड़पना चाहती है. इस मामले में भी पुलिस ने जूही के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया था.इसके बाद जूही प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पति पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने शारीरिक शोषण के साथ ही पति के अन्य कई महिलाओं से संबंध होने का भी आरोप लगाया था. जबकि पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि जूही ने उनके साथ मारपीट की है और पेट्रोल पंप अपने नाम कराना चाहती है.