यूपी में यहां लगने वाला है रोजगार मेला, कई पदों पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ:निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे युवाओं के लिए नवंबर माह काफी बेहतर साबित हो सकता है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए छह व सात नवंबर को जहां बेटियों के लिए एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं नवंबर के ही तीसरे सप्ताह में मवाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज में युवक, युवती दोनों के लिए बड़े रोजगार मेले आयोजन किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके.

क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि दोनों ही रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां प्रतिभाइ करें. उसको लेकर कार्य योजना बनाई गई है. जिसमें जहां छह व सात अक्टूबर को आरजी डिग्री कॉलेज में लगने वाले रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और टेक्निकल क्षेत्र में अध्ययन करने वाली बेटियों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. इसी तरह से नवंबर के तीसरे सप्ताह में बेरोजगार मिलेगा आयोजन किया जाएगा जो बेटे बेटियों दोनों के लिए होगा. उन्होंने बताया की योग्यता के अनुसार 8000 रुपए से लेकर 35000 तक का वेतन रोजगार मेले में उपलब्ध कराया जाएगा.

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर फोकस करें युवा

इन रोजगार मेले में जो भी युवा प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह अभी से ही अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर फोकस करना शुरू कर दें. साथ ही ड्रेस अप से लेकर बात करने तक के सेंस को लेकर सुधार करें. ताकि इंटरव्यू में सामने वाले के क्वेश्चन का आंसर दे. तो उन्हें किसी भी प्रकार की घबराहट ना हो. क्योंकि अधिकतर रोजगार मेले में देखा जाता है.कि युवा सब कुछ जानते हुए भी सामने वाले के क्वेश्चन का आंसर नहीं दे पाते.

प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

बताते चलें किजो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी सेवायोजन की मुख्य वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.inपर जाकर विजिट कर सकते हैं. जिसमें उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार कौन सी कंपनी प्रतिभाग कर रही है. उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. हालांकि जो स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. उनका ऑन द स्पॉट भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन पहले से ही युवा रजिस्ट्रेशन कर लेंगे. तो उनके लिए बेहतर रहेगा.