Jio, Vodafone और Airtel के इन 2GB प्लान के साथ आसान हो जाएगा जीवन

Technology

(www.arya-tv.com)  कोरोना काल में इंटरनेट वैक्सीन जितना ही जरूरी हो गया है। सभी काम इंटरनेट से ही हो रहे हैं फिर चाहे वो ऑनलाइन रसोई का सामान मंगाना हो या बच्चों की पढ़ाई यहां तक की हमारे दफ्तरों के काम भी इंटरनेट से ही हो रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट की मांग बहुत बढ़ गई है। लेकिन आप सारे काम रोज मिलने वाले 1.5 जीबी इंटरनेट में नहीं कर सकते हैं। अगर आपको भी रोज मिलने वाला 1.5 जीबी नेट कम पड़ जाता है तो आप कुछ प्लान्स का फायदा उठा कर हर दिन 2 जीबी वाले प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Relince Jio के किफायती 2 जीबी प्लान
रिलायंस जियो आपको ऐसे पांच प्लान देती है जिनमें आपको रोज 2 जीबी इंटरनेट मिलता है। इनकी कीमत 249 रुपये से लेकर 2599 रुपये तक है। आप अपने बजट के अनुसार अपने लिए प्लान चुन सकते हैं। जियो आपको 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये, 2399 रुपये, और 2599 रुपये वाले पांच प्लान देता है। इन सभी में आपको जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, और जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 249 रुपये की वैलेडिटी 28 दिन की होती है जिसमें आपको 1000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं इसके अलावा 444 रुपये वाले प्लान में 444 दिनों की अवधि मिलती है। इसमें आपको 2000 नॉन जियो मिनट दिए जाते हैं। वहीं 599 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है इसमें 3000 नॉन जियो मिनट और 2399 रुपये वाले प्लान की अवधि 365 दिन हैं जिसमें ग्राहक को 12000 नॉन जियो मिनट मिलती हैं। 2599 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलेडिटी मिलती है जिसमें कॉलिंग के लिए 12000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं और इसमें 10 जीबी अतिरिक्त डेटा और डिज्नी+ हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
वोडाफोन के 2 जीबी वाले प्लान
वोडाफोन प्रतिदिन 2 जीबी इंटरनेट के लिए ती प्लान देती है ये 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के हैं। तीनों ही प्लान के अंदर कंपनी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी खास स्कीम के तहत डबल डेटा ऑफर कर रही है जिसमें ग्राहक को 4 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा 100 एसएमएस के साथ वोडोफोन प्ले और जी ऐप्स का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलता है। वैलेडिटी की बात करें तो 299 रुपये वाले प्लान की अवधि 28 दिन, 449 रुपये वाले प्लान ती अवधि 56 दिन और 699 रुपये की 84 दिन की वैलेडिटी है।

एयरटेल के 2 जीबी वाले डेटा प्लान
एयरटेल रोज 2 जीबी इंटरनेट वाले नौ प्लान लेकर आई है जो कि 49 रुपये, 179 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 449 रुपये, 599 रुपये, 698 रुपये, 2498 रुपये, और 2698 रुपये है। 149 रुपये वाले प्लान की अवधि 28 दिन की है  इस के साथ ग्राहक विंक म्यूजिक व फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा मिलती है 179 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी भी 28 दिन की है। 298 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी भी 28 दिन की है लेकिन इनमें यूजर को Xstream प्रीमियम व फ्री हेलोट्यून्स की सुविधा मिलती है। 349 रुपये वाले प्लान मे यूजर को अमेजन प्राइम मेंबरशिप की सुविधा मिलती है। 449 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है और इसमें इसमें एयरटेल Xstream प्रीमियम व फ्री हेलोट्यून्स दी जाती है। 599 रुपये वाले प्लान की अवधि 56 दिन की है इस में ग्राहक को इसमें एयरटेल Xstream प्रीमियम व डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 698 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी 84 दिन की है। 2498 रुपये और 2698 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी 365 दिन है।