(www.arya-tv.com) बाबर आजम को मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। अक्सर उनकी तुलना भारत के विराट कोहली से की जाती है लेकिन हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमजोरी होती है। ऐसा कोई गेंदबाज होता है जिसके सामने वो बल्लेबाज खिलौना बन जाता है। श्रीलंका के प्रबाथ जयसूर्या भी उन गेंदबाजों में शुमार हैं जिन्होंने बाबर को अपना खिलौना बना रखा है।बाएं हाथ के इस स्पिनर के सामने जब भी बाबर आते हैं ये गेंदबाज हावी हो जाता है।
इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जयसूर्या ने एक बार फिर बाबर आजम को अपना शिकार बना लिया। बाबर अपने फैंस और टीम को निराश करते हुए मुंह लटका कर पवेलियन लौटे
5 पारियों में चौथी बार किया शिकार
पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर आउट हुए। जयसूर्या ने ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी जो ड्रिफ्ट हो कर अंदर आई। बाबर ने उसे डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और हवा में गई। विकेटकीपर सदीरा समाराविक्रमा ने अपने बाईं तरफ जाकर आसान सा कैच लपका और इसी के साथ बाबर की पारी का अंत हो गया।
पाकिस्तानी कप्तान ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए।ये पांचवीं पारी में चौथी बार था जब जयसूर्या ने बाबर का शिकार किया है। अभी तक खेली पांच पारियों में बाबर इस गेंदबाज के सामने 143 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.75 का रहा है।