जानकीपुरम और गोमती नगर विस्तार नगर निगम को होंगे हैंड ओवर

Lucknow

(www.arya-tv.com)जानकीपुरम और गोमती नगर विस्तार एलडीए की जगह अब नगर निगम के हवाले होगा। शुक्रवार बैठक में यह फैसला लिया गया है। वीसी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि इसको लेकर कार्रवाई और सभी कागजी काम जल्द पूरा कर लिया जाए। ऐसे में अब जल्द ही चार लाख से ज्यादा की आबादी अपने विकास संबंधी काम नगर निगम के माध्यम से कराएगी।

जल्द ही यहां बचे हुए काम पूरा किया जाएगा। जिससे कि हैंड ओवर की कार्रवाई को पूरा किया जा सके। हालांकि इस फैसले का विरोध भी होगा। एलडीए गोमती नगर विस्तार की आवासीय समितियों का कहना है कि अभी बहुत से काम अधूरे है। इसकी वजह से इसका विरोध करने की बात भी सामने आने लगी है। समितियों का कहना है कि सभी योजनों के भीतर बड़े पैमाने पर नागरिक सुविधाएं अधूरी छोड़ रखी हैं। ऐसे में अगर इसे नगर निगम को सौंपने की कवायद शुरू हुई तो फैसले का विरोध किया जाएगा।

विभाग का दावा काम पूरा हो चुका है

इंजीनियरिंग सेक्शन की बैठक में वीसी को बताया गया कि सभी जरूरी काम लगभग पूरा कर लिया गया है। वीसी अक्षय त्रिपाठी ने इंजिनियरिंग विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान चीफ इंजिनियर की तरफ से गोमती नगर विस्तार और जानकीपुरम विस्तार को नगर निगम के हवाले नहीं किए जा सकने का मुद्दा उठाया। उसके बाद वीसी ने इससे संबंध सभी जरूरी कागज पूरा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दोनों कॉलोनियों के अलावा जिन कॉलोनियों को आंशिक तौर पर नगर निगम के हवाले किया जा चुका है, उनकी भी सूची बनाई जाए।
200 पार्क सही होने हैं

दोनों कॉलोनियों को मिलाकर करीब दो सौ से ज्यादा पार्क सही करने है। एलडीए इसको अवस्थापना निधि से सही कराएगा। वीसी ने इसको लेकर भी आदेश जारी किया है। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर सही काम पूरा कराने का निर्देश दिया है।