(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के कुलगाम जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति की क्षेत्रवार की समीक्षा की तथा यहां के अमनू आदपोरा में 100 बिस्तरों वाले बालिका गुज्जर और बकरवाल छात्रा और अशमुजी किलम गुंड ब्रिज का उद्घाटन किया।
इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर विकास के कई क्षेत्रों में अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मानक स्थापित कर रहा है। समाज के वंचित वर्ग, महिलाओं, बच्चों और विशेष रूप से कमजोर लोगों के लिए विकास कार्यक्रमों का प्रभावी कार्यान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने जिला प्रशासन और पीआरआई को विकास के लाभों को समान रूप से साझा करने को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने को कहते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में तेजी से प्रगति और साक्षरता दर में वृद्धि के हमारे प्रयासों का पूरा असर तभी हो सकता है, जब पीआरआई, जनता और प्रशासन मिलकर काम करें। जिला प्रशासन को पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी में सुधार करने, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) और पीआरआई सदस्यों, फल उत्पादक संघ, गुज्जर बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के सदस्यों, सार्वजनिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।