(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के बड़े शिव मंदिरों में से एक डालीगंज के मनकामेश्वर मंदिर में भक्त बिठूर के गंगाजल से भगवान का जलाभिषेक कर सकेंगे। इसके लिये डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल की ओर से तैयारी की जा रही है। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संगठन की ओर से बिठूर से गंगाजल लेकर आया जाता है और भक्तों को भगवान पर चढ़ाने के लिये वितरित किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के दौरान मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे में नियमों का पालन करते हुए दर्शन करने वाले भक्तों को गंगाजल वितरण करने की योजना तय की गई है। व्यापारी बिठूर से गंगाजल लेकर आएंगे और मंदिर के बाहर भगवान के दर्शन और जलाभिषेक करने वालों को गंगाजल छोटी-छोटी शीशियों में देंगे। मंदिर परिसर में भगवान के गर्भगह तक जाने की अनुमति भक्तों को नहीं दी गई है यहां अर्घा बनाकर दूर से भक्त भगवान का जलाभिषेक करेंगे।
आयुष काढ़ा प्रसाद में देंगे भक्तों को : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर महामंत्री मनीष ने बताया कि गंगाजल वितरण समिति ने यह भी निश्चित किया है कि भगवान के दर्शन और उनका जलाभिषेक कर लौटने वाले भक्तों को कोरोना महामारी में कारगर आयुर्वेद का काढ़ा चाय रूप में भक्तों को पिलाने का कैम्प लगाया जायेगा। इसको प्रसाद के रूप में भक्तों के स्वस्थ्य रहने के लिये बांटा जायेगा।
अयप्पा मंदिर में पुजारी करेंगे रुद्राभिषेक पूजा : अयप्पा मंदिर, गोमतीनगर के संयोजक केके जनार्दधन्न नम्बियार ने बताया कि मंदिर परिसर में सावन में रुद्राभिषेक तो होंगे लेकिन उसमें भक्त इसमें शामिल नहीं होंगे। पुजारी मंदिर परिसर के अंदर रुद्राभिषेक करेंगे और शाम को मंदिर परिसर के बाहर बने कांउटर से शाम को मंदिर के पट खुलने के बाद बुक कराई गई पूजा का प्रसाद ले जा सकेंगे।