IPL में गेंदबाजी के 10 बड़े रिकॉर्ड:मलिंगा टॉप विकेट टेकर, लेकिन राशिद सबसे किफायती

Game

(www.arya-tv.com)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दनादन रनों के लिए जाना जाता है। इसमें बल्लेबाजों पर लगाम लगाना गेंदबाजों के लिए चुनौती रही है। लसिथ मलिंगा, राशिद खान, हरभजन सिंह जैसे कुछ बड़े बॉलर्स इस काम में काफी हद तक सफल भी रहे हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा IPL का पिछला सीजन नहीं खेले थे। इसके बावजूद वे 170 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

हालांकि सबसे कम रन खर्च करने के मामले में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान नंबर-1 पर हैं। उनका इकोनॉमी रेट 6.24 का रहा है। डॉट बॉल के मामले में हरभजन सिंह के आसपास कोई भी नहीं है। भज्जी ने अब तक लीग में कुल 562 ओवर किए, जिसमें 1249 डॉट बॉल रहीं। यानी इन गेंदों पर कोई रन नहीं बना।

ग्राफिक्स के जरिए जानिए रिकॉर्ड
हम आपको IPL के 14वें सीजन से एक हफ्ते पहले ग्राफिक्स के जरिए बॉलिंग से जुड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा विकेट, हैट्रिक, इकोनॉमी रेट, पारी में बेस्ट बॉलिंग, स्ट्राइक रेट, एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट, बेस्ट परफॉर्मेंस, सबसे ज्यादा डॉट बॉल और मेडन ओवर जैसे रिकॉर्ड शामिल हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दनादन रनों के लिए जाना जाता है। इसमें बल्लेबाजों पर लगाम लगाना गेंदबाजों के लिए चुनौती रही है। लसिथ मलिंगा, राशिद खान, हरभजन सिंह जैसे कुछ बड़े बॉलर्स इस काम में काफी हद तक सफल भी रहे हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मलिंगा IPL का पिछला सीजन नहीं खेले थे। इसके बावजूद वे 170 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

हालांकि सबसे कम रन खर्च करने के मामले में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान नंबर-1 पर हैं। उनका इकोनॉमी रेट 6.24 का रहा है। डॉट बॉल के मामले में हरभजन सिंह के आसपास कोई भी नहीं है। भज्जी ने अब तक लीग में कुल 562 ओवर किए, जिसमें 1249 डॉट बॉल रहीं। यानी इन गेंदों पर कोई रन नहीं बना।

ग्राफिक्स के जरिए जानिए रिकॉर्ड
हम आपको IPL के 14वें सीजन से एक हफ्ते पहले ग्राफिक्स के जरिए बॉलिंग से जुड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा विकेट, हैट्रिक, इकोनॉमी रेट, पारी में बेस्ट बॉलिंग, स्ट्राइक रेट, एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट, बेस्ट परफॉर्मेंस, सबसे ज्यादा डॉट बॉल और मेडन ओवर जैसे रिकॉर्ड शामिल हैं।