(www.arya-tv.com)पावर कॉर्पोरेशन में लंबे समय से खाली डयरेक्टर्स के पद भी नहीं भरे जा सकेंगे। इसके लिए अभी कुछ महीनों का इंतजार रहेगा। 16 पदों के लिए हुए सभी इंटरव्यू को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में अब नए सिरे से यह पूरी प्रक्रिया की जाएगी। इसमें पद निकालने से लेकर अप्लाय करना और इंटरव्यू करने की बात शामिल है। 16 पदों के लिए 25 लोगों ने अप्लाय किया था। उनका इंटरव्यू भी हो गया था।
नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े से सीनियर अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार के बाद चयन भी पूरा हो गया था। उसकी हालांकि कुछ लोगों के नाम को लेकर विवाद था। इसके बाद सूची को सीएम कार्यालय के लिए भेज दिया गया था। वहां भी एक मौजूदा चीफ इंजीनियर को लेकर विवाद रहा। बताया जा रहा है कि शासन और कॉर्पोरेशन में उच्च पदों पर बैठे लोगों को उनकी कार्य शैली पहले से पसंद नहीं थी। उसके बाद भी उनका चयन हो गया था। उसके अलावा कुछ नामों पर एमडी की आपत्ति लगाई थी। इसकी वजह से पूरी प्रक्रियां को कैंसिल कर दिया गया है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमिटी ने लिया था इंटरव्यू
सभी 25 लोगों का इंटरव्यू मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमिटी ने लिया था। इसमें पावर कॉर्पोरेशन के एमडी और अन्य लोग भी थे। बताया जा रहा है कि इंटरव्यू में एमडी और बाकी लोगों की तरफ से कई नामों पर आपत्ति जताई गई थी। ऐसे में सभी पद को कैंसिल कर दिया गया है।
इन 16 पदों पर होनी नियुक्ति
डायरेक्टर कॉरपोरेट प्लानिंग, यूपीपीसीएल में डायरेक्टर फायनेंस, डायरेक्टर आईटी, डायरेक्टर कमर्शियल, डायरेक्टर पर्सनल एंड मैनेजमेंट पश्चिमांचल, डायरेक्टर कमर्शियल केस्को, डायरेक्टर फाइनेंस पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, यूपीपीटीसीएल में डायरेक्टर वक्स एंड प्रोजेक्ट, यूपीपीटीसीएल में डायरेक्टर ऑपरेशन, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में डायरेक्टर कमर्शियल, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में डायरेक्टर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, केस्को में डायरेक्टर फाइनेंस, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में डायरेक्टर पर्सनल, उत्पादन निगम में डायरेक्टर प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल, उत्पादन निगम में डायरेक्टर फायनेंस, उत्पादन निगम में डायरेक्टर पर्सनल