ट्रैक्टर-ट्राली से हो रही दुर्घटनाओं पर पुलिस लगाएगी लगाम:ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियान

UP

(www.arya-tv.com)यातायात पुलिस लखनऊ में माल वाहक वाहनों ( ट्रैक्टर-ट्राली, पिकअप, ट्रक व डाला आदि) में सवारी बैठाने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी। यातायात पुलिस बाराबंकी में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौत व 36 घायल और लखनऊ में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 15 घायल जैसी घटनाओं को संज्ञान में लेकर यह कार्रवाई करने जा रही है। जिससे ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। क्योंकि पुलिस व परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण ओवरलोड ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि वाहन सड़क पर सरपट दौड़ते हुए दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। वही पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं।

यातायात विभाग के एसीपी सैफुद्दीन बेग ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि सामान परिवहन के लिए किया जाना चाहिए। इसमें सवारी बैठाकर ले जाना नियमों के खिलाफ और हादसे को निमंत्रण देने वाला भी है। इस तरह के ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही माल वाहक वाहनों पर सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

कृषि कार्य की जगह कर रहे व्यवसायिक उपयोग
व्यवसायी व किसान कृषि कार्य की जगह ट्रैक्टर का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं। शहर हो या गांव सभी जगह ट्रैक्टर में ट्राली जोड़कर रेत, ईंट, मुरम गिट्टी आदि की ढुलाई की जा रही है। वहीं कई लोग इससे सवारी भी बैठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं। वहीं इसका फायदा व्यवसायी और सप्लायर माल ढुलाई कराकर आरटीओ के राजस्व में चूना लगा रहे हैं।

अनाड़ी चला रहे ट्रैक्टर ट्राली
अधिकांश ट्रैक्टर ट्राली अनड़ी ( बिना लाइंसेंस के) चला रहे हैं। फिर भी इनके ड्राइवर और लाइसेंस की कोई जांच नहीं की जा रही है। इस कारण ट्रैक्टर ट्रालियों से ढुलाई का चलन बढ़ता जा रहा है। वहीं आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।