उन्नाव में हो रही विदेशी की पत्नी से पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) म्यांमार के लोगों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे बांग्लादेश बार्डर से भारत लाकर स्लाटर हाउसों में नौकरी दिलाने व उनसे रुपयों की वसूली की जांच में जुटी एटीएस दूसरे दिन भी उन्नाव पहुंची। रविवार को यहां से पकड़े गए विदेशी शाहिद की पत्नी से एटीएस ने कई बिंदुओं पर घंटों पूछताछ की।

सोमवार को घर से मिले कुछ और अहम दस्तावेजों को टीम अपने साथ लेकर चली गई। आरोपी की पत्नी ने पति के कारनामों से खुद को अनजान बताया। एटीएस टीम ने रविवार को कासिम नगर स्थित मोहम्मद इदरीश के मकान से शाहिद को पकड़ा था। इस मकान में दस किरायेदार रहते हैं।

शाहिद पत्नी हसीना खातून व चार बच्चों के साथ पांच माह से किराये पर रह रहा था। शाहिद की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन सोमवार को एटीएस फिर से उसके घर पहुंची और पत्नी से पूछताछ की। पत्नी ने बताया कि उसकी बहन अलीगढ़ के पुराने बिजली घर में रहकर एक स्लाटर हाउस में काम करती थी।