BBAU में इंटर इंस्टीट्यूशनल आइडिया प्रतियोगिता का आयोजन

Lucknow

लखनऊ। कुलपति प्रो. संजय सिंह के मार्गदर्शन में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के सम्मेलन हॉल, पृथ्वी और पर्यावरण विज्ञान विद्यालय में एक दिवसीय आईआईसी, सीआईआईई और एनसीसी यूनिट पुरस्कार आधारित एक दिवसीय इंटर इंस्टीट्यूशनल आइडिया चैलेंज/प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य, पीजी और यूजी छात्र, पीएचडी छात्र भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के हेड व डीन प्रो.एच.एस.सिंह शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसआईएसटी की शोध छात्रा अंशिता सिंह को मिला। एमबीए के अरविन्द गौतम द्वितीय और शमशेर खान को तृतीय स्थान मिला। चित्रांशु को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष की भूमिका में सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी के डीन प्रो. संजय कुमार द्विवेदी रहे और उन्होंने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की। निर्णायक मंडल में लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ. पुनीत मिश्रा, बीबीएयू के प्रो.एमपी सिंह एवं डॉ.धीरेंद्र पांडे रहे। आयोजक की भूमिका में कैप्टन डॉ.राज श्री, डॉ.अर्पित शैलेष रहे।