ड्यूटी करने के बजाए पूरे ब्राम्हण समाज को गालियां देने वाला दरोगा विनोद यादव सस्पेंड

Lucknow UP

अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बजाय पूरे ब्राम्हण समाज को गाली देने वाला प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने का कोतवाल विनोद यादव सस्पेंड हो गया है। विनोद ने पूरे ब्राम्हण समाज के लिए गाली व अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसका आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर एस पी प्रतापगढ ने कोतवाल विनोद यादव को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच बैठाने के भी निर्देश दिए हैं।

आर्य टीवी के संवाददाता राहुल तिवारी से खास बातचीत के दौरान एसएसपी के पीआरओ त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि कोतवाल विनोद यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल सवर्णं समाज के एक युवक ने इंस्पेक्टर को फोन करके मदद मांगी कि उसकी बहन को उसके जीजा व अन्य ने मिलकर बुरी तरह से मारा है। यह कहते हुए उसने तुरंत मदद की गुहार लगाई। इस पर कोतवाल विनोद यादव बुरी तरह झुल्ला गया। इंस्पेक्टर विनोद यादव सीधे सीधे पूरे ब्राह्मण समाज को गंदी गंदी गालियाँ देते हुए पीड़ित को माँ बहन बेटी की गालियाँ देते हुए पीड़ित पर ही कार्यवाही करने की बात करने लगा। ऐसा लगा कि वह ब्राम्हणों का इतना विरोधी है कि मौका मिलने पर उसे पीट भी दे। वायरल आडियो से ऐसा लगा रहा है कि अगर सामने पीड़ित होते तो शायद उन पर ही ये कोतवाल लाठियां बरसाने लगता।

गालियां देते हुए गालीबाज इंस्पेक्टर जेठवारा विनोद यादव ने कहा कि “तुम लोगों ने जीना कर दिया है मुहाल।” आकर तुम्हारी मां….हूं।