भारत की पहली एंड्राइड 11 स्मार्ट टीवी लॉन्च, TCL 65 इंच 4K टीवी में वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा कैमरा

Technology

(www.arya-tv.com) TCL ने भारत में अपनी पहली एंड्राइड 11 बेस्ड स्मार्ट को लॉन्च कर दिया है। TCL की तरफ से चार स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। इसका टॉप एंड मॉडल 65 इंच 4K HDR स्मार्ट टीवी है। इसकी कीमत 1,19,990 रुपये है। हालांकि लॉन्च ऑफर में ग्राहक TCL स्मार्ट टीवी को 89,990 रुपये में खरीद पाएंगे। स्मार्ट टीवी की खरीद पर 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है। इस स्मार्ट वीटी को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा।

इन खूबियों से लैस होगी टीवी

यह स्मार्ट टीवी कई खूबियों से लैस है। हालांकि इनबिल्ट कैमरा इसे सबसे खास बनाता है। हालांकि ये एक एक्सटर्नर कैमरा है, जिसे मैग्नेट की मदद से सेट किया गया है। स्मार्ट टीवी के फ्रंट में एक कैमरा सेटअप दिया गया है। जिससे यूजर सीधे टीवी से वीडियो कॉल कर पाएंगे। TCL की नई स्मार्ट टीवी में Google Duo का सपोर्ट मिलेगा। इसकी मदद से वीडियो कॉल की जा सकेगी। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड 11 बेस्ड TCL Channel 3.0 UI पर काम करेगी। इसमें Dolby Vision जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

कीमत

43 इंच स्मार्ट टीवी – 41,990 रुपये
50 इंच स्मार्ट टीवी – 56,990 रुपये
55 इंच स्मार्ट टीवी – 62,990 रुपये
65 इंच स्मार्ट टीवी – 89,990 रुपये

क्या होगा खास

TCL की नई स्मार्ट टीवी में Healthy Smart AC Ocarina का सपोर्ट दिया गया है, जो UVC स्टरलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। इससे 98,66 फीसदी वैक्टीरियो को दूर किया जा सकेगा।
स्मार्ट टीवी में करीब 7000 से ज्यादा ऐप्स मिलेंगे, जिन्हें Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकेगा।

इसमें Chromecast का सपोर्ट मिलेगा, जिससे स्मार्ट टीवी में फोटो, वीडियो और म्यूजिक को सीधे मिरर की तरह लगाया जा सकेगा।

यह स्मार्ट टीवी TCL Channel 3.0 का सपोर्ट मिलेगी, जिसकी मदद से अलग तरह के कंटेंट के लिए Hotstars, Netflix, MX Player, Docubay, Epic On का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट्स और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा।