भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता

## Game

(www.arya-tv.com) भारतीय महिला किक्रेट टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को हराकर पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिलाब जीत लिया है। साउथ अफ्रीका में हुए इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड ने इंग्लैंड को हराया और इस खिताब को अपने नाम किया।

आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और इस तरह पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2007 की तरह भारत ने आईसीसी अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 भी जीतते हुए इतिहास रचा।

अंडर-19 के पहले फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर इस ​खिलाब को जीता है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।