होम लोन के लिए सरकारी बैंकों पर ज्यादा भरोसा करते हैं भारतीय

Business

(www.arya-tv.com) देश में प्राइवेट बैंकों का कारोबार भले ही तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन जब बात होम लोन लेने की आती है तो लोग सबसे अधिक भरोसा सरकारी बैंकों पर ही करते हैं। फिनटेक कंपनी बेसिक होम लोन के एक सर्वे में यह जानकारी सामने आई है।

25 शहरों से जुटाए आंकड़े
यह होम बॉयर्स सर्वे महामारी के दौरान लोगों के खरीदारी पैटर्न और प्राथमिकता को समझने के लिए किया गया था। सर्वे में भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों से बात की गई और 25 शहरों से आंकड़े संकलित किए गए।

47% लोगों ने सरकारी बैंकों पर भरोसा जताया
सर्वे में शामिल लोगों में करीब 47% लोगों ने होम लोन की जरूरतों के लिए सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों पर भरोसा जताया, वहीं केवल 27% लोगों ने कहा कि वह निजी बैंकों से लोन लेना पसंद करेंगे।

सर्वे में यह बात भी सामने आई कि करीब 24% ने अपनी बचत का इस्तेमाल करते हुए घर की खरीदारी की, वहीं 1% से भी कम ने किसी गैर-संस्थागत निजी कर्जदाताओं से कर्ज लेने को तरजीह दी।

हर बैंक का अपना अगल तरीका
सर्वे के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ, अतुल मोंगा ने कहा कि, प्रत्येक बैंक अपने आप में अलग है, चाहे वह सरकारी हो या फिर निजी क्षेत्र का। सामान्य तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रॉसेसिंग फीस और पूर्व भुगतान प्रतिबंधों के मामले में बेहतर पेशकश करते हैं, जबकि निजी बैंक कर्ज बांटने के मामले में बेहतर प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए तेजी से कर्ज देते हैं।