हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पहचान के लिए ​​परिवार से मदद लेंगी भारतीय सेना

National

(www.arya-tv.com) कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर भारतीय सेना ने ताजा जानकारी दी है। इसके तहत सेना ने कहा है कि हादसा इतना भयानक था कि अवशेषों की पहचान करने में कठिनाई हो रही है। प्रियजनों की संवेदनशीलता और भावनात्मक भलाई को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक पहचान के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।

सेना ने आगे बताया कि सभी मृतक जवानों के परिजन दिल्ली पहुंच रहे हैं। सभी को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। वैज्ञानिक उपायों के अलावा सकारात्मक पहचान के लिए परिवार के करीबी सदस्यों की मदद ली जाएगी।

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। वायुसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।हालांकि एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जाने के पीछे खराब मौसम ही बताया जा रहा है।