असम में बाढ़-लैंडस्लाइड से हाहाकार:24 घंटे में 11 की मौत, शाह ने हालात जाने

# ## National

(www.arya-tv.com) असम में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई। असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, सोमवार तक राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। 30 से ज्यादा जिलों में लगभग 43 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

राज्य में जारी बाढ़ की वजह से सोमवार तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। नागौन जिले में रविवार रात बाढ़ के पानी में बह गए दो पुलिसकर्मियों के शव सोमवार को बरामद किए गए। असम पुलिस के मुताबिक, कामपुर थाने की एक टीम रविवार देर रात बचाव अभियान में लगी हुई थी, तब ही सब-इंस्पेक्टर समुज्जल काकोटी और कांस्टेबल राजीव बोरदोलोई बाढ़ के पानी में बह गए थे।

अमित शाह ने असम और मेघायल के CM से बात की
बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बात की। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार असम और मेघालय के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है। एक इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी।

देश में सामान्य से ज्यादा बारिश संभव
मानसून रविवार तक को देश के 50% हिस्से में छा चुका है। खास बात यह है कि मानसून पहुंचने के बाद कुछ जगहों पर दोगुनी बारिश हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहता है तो देशभर में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून के पैटर्न में कुछ सालों से एक बड़ा बदलाव आया है।

पहले जितनी बारिश एक महीने में होती थी, अब हफ्तेभर में हो रही है। पहले धीमी रफ्तार में बड़े इलाके में बारिश होती थी, अब किसी सीमित इलाके में बहुत ज्यादा बारिश हो रही है। यह क्लाइमेट चेंज का असर है। उदाहरण के लिए तमिलनाडु में अब तक सामान्य से 72% ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि केरल में 57% कम बारिश हुई है। इसी तरह मेघालय में सामान्य से 3 गुना, असम में 2 गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि पड़ोसी राज्य मणिपुर में अभी 28% बारिश कम हुई है।