बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में द्वि दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का उद्घाटन

Lucknow

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में योग विभाग, स्कूल ऑफ योग, नैचुरोपैथी एण्ड कॉग्निटिव स्टडीज की ओर से 6वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में  16 नवंबर को द्वि दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया। इस वर्ष समग्र स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक चिकित्सा’ विषय के साथ 6वॉं प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माइग्रेन, डायबिटीज, अस्थमा, तनाव, त्वचा संबंधी बीमारी, पथरी एवं पीलिया इत्यादि से संबंधित जांचें की गई।

आयोजन सचिव डॉ० नवीन जी एच ने चर्चा के दौरान कहा कि, इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचाना है, जिससे लोगों को जागरूक करके बेहतर एवं स्वस्थ्य भविष्य को सुनिश्चित करने में योगदान मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ० नरेंद्र सिंह, डॉ० दीपेश्वर सिंह, श्री सागर सैनी, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य, शिक्षक, कर्मचारीगण एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।