(www.arya-tv.com) टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी लवस्टोरी और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर बात सामने आती हैं कि दोनों अलग हो गए हैं। लेकिन आसिम रियाज हमेशा फैन्स के साथ पोस्ट शेयर कर सफाई देते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। बिग बॉस के दौरान से ही फैन्स इन्हें सोशल मीडिया पर Asimanshi के नाम से बुलाते हैं। दोनों की जोड़ी भी हिट है।
हाल ही में आसिम रियाज ने हिमांशी खुराना की एक फोटो शेयर कर उनके लिए एक स्वीट कैप्शन लिखा। हिम एंड आई गाना डेडिकेट करते हुए आसिम लिखते हैं कि देखो, यह मेरी गर्ल है। यह मेरी फौजी लड़की है। वह लोगों को ठीक कर देती है जब कोई उससे पंगा लेता है। शांत और जोश से भरी हुई। वह खुद में रहती है और मैं उसके साथ तब तक रहूंगा जब तक यह सब चीजें खत्म नहीं हो जाती।
आपको बता दें कि दोनों ही एक-दूसरे को स्पेशल महसूस कराने का कोई चांस नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में दोनों के कई रोमांटिक गाने रिलीज हुए। वीडियो में भी दोनों को रोमांस करते देखा गया। यूट्यूब पर इनके गाने हिट साबित हुए।