(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में शनिवार की रात को एक पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोदकर हत्याकर दी गई। इस हत्या से सनसनी फैल गई। रात में ही ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया था। बाद में कोतवाली क्षेत्र की परासौली चौकी के पास स्थित शिव मंदिर में देर रात फतेहपुर खेड़ी के पूर्व प्रधान का शव पड़ा मिला। घटना का पता चलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में एसएसपी ने चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सोलंकी को निलंबित कर दिया है। वहीं घटना से आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने रात में ही बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर खेड़ी के पूर्व प्रधान कलीराम कश्यप की परासौली पुलिस चौकी के सामने फतेहपुर खेड़ी अड्डे पर बांस व बल्ली की दुकान है। शनिवार देर रात पूर्व प्रधान का शव परासौली चौकी के समीप स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पड़ा मिला। पूर्व प्रधान के खून से लथपथ शरीर पर धारदार हथियारों से वार करने के निशान मिले। पूर्व प्रधान की मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना से आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने रात में ही बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव कईं थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। सीओ विनय गौतम ने बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव ने चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र सोलंकी को निलंबित कर दिया है। घटना के बारे में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
वहींं शाहपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती भाई के साथ शाहपुर में समान लेने आई थी। भाई कस्बे में अन्य सामान खरीदने चला गया तो युवती सब्जी खरीदने लगी। आरोप है कि सब्जी विक्रेता ने अश्लील फब्तियां कसीं। युवती ने शोर मचा दिया और भाई को भी फोन कर बुला लिया। युवती व उसके ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के पहुंचने से पहले सब्जी विक्रेता भीड़ से निकलकर भाग गया।