लखनऊ में संक्रमित गर्भवती महीला ने जुड़वा बच्च्यिों को दिया जन्म

Health /Sanitation Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com)कोरोना वायरस का प्रकोप के बीच राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित गर्भवती ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। डिलीवरी के बाद प्रसूता ने अस्पताल प्रशासन से कोविड हॉस्पिटल में भर्ती होने के बजाए खुद को होम आइसोलेट करने की सिफारिश की है।

वहीं, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक अन्य गर्भवती भी भर्ती की गई है। मामला झलकारीबाई अस्पताल का है। सोमवार को अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा ने बताया कि शनिवार को एक गर्भवती को अस्पताल में भर्ती किया गया था।

 

कोरोना वायरस की जांच कराने के बाद उसकी डिलीवरी कराई गई थी। महिला ने दो स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया। 24 घंटे बाद रविवार को प्रसूता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद सोमवार को उसने दोनों बच्चों के साथ खुद को होम आइसोलेशन में रहने की बात कही।

हमने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय भेज दी। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में तेलिबाग से सीजेरियन के लिए भर्ती होने आई एक अन्य गर्भवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली है।

सोमवार को सुबह जांच कराने गर्भवती का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसके बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मरीज को अब कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।