कानपुर देहात में सपा ने जिला पंचायत की 22 सीटों पर घोषित किए अपने  प्रत्याशी

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कानपुर देहात में पंचायत चुनाव का बिगुल फुंकने के बाद चरणवार राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य सीट को लेकर प्रमुख दलों ने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने भी जिला पंचायत की 22 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, अभी दस सीटों के पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है बाकी दस सीटों पर बुधवार को नामों की घोषणा हो सकती है।

पंचायत चुनाव में कानपुर देहात जिला समाजवादी पार्टी के लिए जिला पंचायत सीटें खासा अहम रखती हैं। यहां पहले भी सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। इस बार भी सपा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव को प्रत्याशी बनाकर सिठमरा से दांव लगाया है। इससे पहले वह राजपुर प्रथम सीट से चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष बने थे। इस बार राजपुर प्रथम सीट से उनकी पत्नी उर्मिला यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।

जानिए-किसे कहां से बनाया प्रत्याशी

बिरहुन क्षेत्र से सपा के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र यादव के पुत्र युवा अंकित यादव पर पार्टी ने विश्वाास जताया है। वहीं उमरन से राजकुमार यादव, औंगी से प्रशांत पाल, भुजपुरा से महामाया यादव, रंजीतपुर से उमेश दुबे, जगनपुर से राजेश कुमार यादव, भोगनीपुर से गीता देवी, कुढ़वा से आलोक कुमार दिवाकर, तिंलौची से रविशंकर शुक्ला, कठेठी से शोभित सोनकर, सिठमरा से राम सिंह यादव, राजपुर प्रथम से उर्मिला, राजपुर द्वितीय से अवनीश नंदन, तिंगाई से नितिन गौतम, संदलपुर से धर्मेंद्र दिवाकर, राजपुर तृतीय नरेंद्र कोरी, जजमुइया से शिवपाल, रसूलाबाद द्वितीय से पंकज सिंह गौर, असालतगंज से विश्राम यादव, परजनी अंजुल देवी, लक्ष्मणपुर पिलख से सुशीला राजपूत, सुनासी से प्रिया शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि पार्टी के सभी उम्मीदवार जीतेंगे और हम सभी पूरी जी जान से लगे हैं। कार्यकर्ताओं को पूरी जी जान से जुटने को कहा गया है।