गोपालगंज में तेजस्वी ने हम लालू यादव के बेटे हैं कहते हुए 500 के नोट बांटे

National

(www.arya-tv.com) RJD नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को गोपालगंज की यात्रा पर थे। समर्थकों ने रास्ते भर उनका खूब स्वागत किया। उन्होंने रास्ते में कुछ महिलओं को पांच-पांच सौ रुपए के नोट बांटे, इसका वीडियो खूब देखा जा रहा है। यह वीडियो RJD ने अपने ऑफिसियल पेज पर भी पोस्ट किया है। वीडियो में रुपए देते समय तेजस्वी कह रहे हैं कि वे लालू प्रसाद के बेटे हैं। वीडियो पर जदयू ‘शर्म करो बबुआ’ कह रही है तो राजद का कहना है कि तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे थे।

राजद प्रवक्ता बोले- बाढ़ पीड़ित महिलाएं मदद मांगने आई थीं
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि बाढ़ पीड़ित महिलाएं मदद के लिए तेजस्वी यादव के पास आई थीं तो तेजस्वी यादव ने उन लोगों की मदद की। इसमें गलत क्या है?

JDU प्रवक्ता ने कहा- लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया
JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है- ‘पीछे से कोई कहता है कि ये लाल उन्हीं का है… जिन्होंने लिखवा ली थी उनकी जमीन बदले उसके चंद नोट के टुकड़े, आंचल में सबके डाल आया था… लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया… वोट को नोट क्यों दिखलाया इंसानों की मजबूरी का कुछ तो लिहाज कर लो…शर्म करलो बबुआ’।

नोट बांटने पर तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर कर रहे लोग
नोट बांटने वाले वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विशाल कुमार ने लिखा है- ‘वोट लेने का सबसे महंगा तरीका’। अंकित ने लिखा- ‘चलिए सर कुछ तो भला किए… आशा करता हूं अबकी बार RJD सरकार आएगी तो किसी को पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपसे।’

जितेन्द्र ने लिखा है कि तेजस्वी भैया हमको एक साइकिल दिलवा दीजिए, हम जीवन भर आपका प्रचार करते रहेंगे। सोनू सिंह ने लिखा- ‘अपने विधानसभा क्षेत्र में काम कर वोट मिलेगा, नोट मत बांट पप्पू टू’। अभिनव ने लिखा- ‘ पैसा मत दीजिए, कुछ प्यार से बात कीजिए और कुछ मिठाई, उपहार दे दीजिए, यह मेरा निजी विचार है।’ अमित यादव ने लिखा है- ‘अभी भी लालू यादव के नाम से लोग जानते हैं, अभी कितनी मेहनत करनी है पिता जैसा बनने के लिए, अब आप समझ सकते हैं कि लालू यादव कौन है?’ वीडियो पर कमेंट करते हुए ढ़ेर सारे लोग तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते भी दिखे।