अयोध्या में अमित शाह ने जमकर विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, बोले- इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी

## National

(www.arya-tv.com) गृह मंत्री अमित शाह ने अयोध्या में विपक्षी पार्टियों पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि जो राम मंदिर बनने से रोकना चाहते हैं मैं उन्हें कहना चाहता हूं, रोक सकें तो रोक लें लेकिन किसी में इतना दम नहीं है। गृह मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए। आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी। राम सेवकों पर डंडे बरसाए थें, रामसेवकों को मारकर सरयूं नदी में बहा दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बुआ बबुआ से थैले में भर-भर के नोट मिल रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं।

भाजपा ने अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा। अखिलेश यादव और मायावती पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती। सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था। हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था।

योगी की सरकार में पलायन करवाने वाले खुद भाग रहे: गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है।