योगी कैबिनेट मीटिंग में 55 प्रस्ताव पास:18 नगर पंचायतों का फिर से होगा गठन

# ## UP

(www.arya-tv.com)  प्रदेश में 18 नगर पंचायतों का फिर से गठन होगा। 20 नगर निकायों की सीमा में विस्तार होगा।मंगलवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला हुआ है। कुल 56 प्रस्ताव मीटिंग में रखे गए, 55 पर मुहर लगी है। बुंदेलखंड के सभी ब्लॉकों में प्राकृतिक खेती होगी। इसके लिए 68 करोड़ 83 लाख रुपए पास हुए हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की बनाने की प्लानिंग चल रही है। सलाहकार चयन के प्रस्ताव को पास किया गया है।

कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया, ”बुंदेलखंड के सभी 7 जिलों में प्राकृतिक खेती होगी। हर विकासखंड में 500 हेक्टेयर भूमि पर यह खेती की जाएगी। पहले चरण में प्राकृतिक खेती के 235 क्लस्टर बनाए जाएंगे। UP में पिछड़े 100 विकास खंडों का चयन कर उनमें शोध कराया जाएगा। शोधार्थियों को 30 हजार रुपए हर महीने की दर से मानदेय के साथ टैबलेट मिलेगा। शोध रिपोर्ट के आधार पर पिछड़े विकासखंडों का विकास होगा।