पहली अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, पंजीकरण कराने या गेहूं बेचने में कोई परेशानी हो तो किसान इस टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज जिले भर में गेहूं की खरीद पहली अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। खाद्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। गेहूं खरीद के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं। एक अप्रैल से पूर्व सेंटरों पर प्रभारी तैनात कर दिए जाएंगे।

खेतों में गेहूं की फसल तैयार हो रही है। होली के आसपास गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी। उसी के बाद से प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदने की तिथि भी निर्धारित की है। संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) देवराज यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। इस बार किसानों का गेहूं 1975 रुपये कुंतल के हिसाब से खरीदा जाएगा।

पहली अप्रैल से प्रदेश भर में गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। मौसम को देखते हुए उम्मीद है कि होली के आसपास गेहूं की कटाई और मड़ाई शुरू हो जाएगी। उसके बाद हमारी टीम खरीद शुरू कर देगी। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद्य विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। वह अपने आसपास किसी भी जन सुविधा केंद्र से एफसीएस डॉट जीओवी डॉट यूपी डॉट एनआइसी पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और खेत का खसरा नंबर बताना होगा। खेत के कितने हिस्से में गेहूं की फसल लगाई है इसका भी विवरण पंजीकरण के समय बताना होगा।

पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर वही थे जिसका वर्तमान में उपयोग कर रहे हो, क्योंकि उस पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा। पंजीकरण के बाद वह आसानी से खरीद केंद्र पर गेहूं बेच सकेंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी गांव गांव खरीद केंद्र बनाए गए है। उन केंद्रों पर प्रभारियों की तैनाती की सूची बन रही है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद 15 जून तक चलेगी। इसलिए किसान खरीद केंद्र शुरू होने पर टोकन नंबर ले लें और उसी हिसाब से गेहूं को मौके पहुंचाएं। अगर किसी किसान को पंजीकरण कराने या गेहूं बेचने में कोई दिक्कत हो तो टोल फ्री नंबर 18001800150 पर शिकायत भी कर सकते हैं।