(www.arya-tv.com) कासिमाबाद थाना क्षेत्र के पाली गांव में स्थित पंच मंदिर से चोरों ने बुधवार की रात कृष्ण भगवान की पीतल से निर्मित मूर्ति को चुरा लिया। इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मंदिर में 21 अप्रैल व 16 जून को चोरी का प्रयास हुआ था। मंदिर के पुजारी मुनिन्द्र दास के जागने पर चोर भाग गये थे। ऐसी स्थिति में पुजारी के प्रार्थनापत्र पर मंदिर की सुरक्षा के लिए दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गई थी। बुधवार की रात में भी दो सिपाही मंदिर परिसर में मौजूद कमरे के अंदर सोये हुए थे।
इस दौरान चोर बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे और मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर मौजूद कृष्ण भगवान की पीतल से निर्मित मूर्ति को चुरा ले गये। रात दो बजे जब पुजारी की नींद खुली तो उन्होंने मंदिर के द्वार का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना कमरे में सोये सिपाहियों को दी। बाउंड्रीवाल के पास ही चोरों का एक गमछा और टार्च भी बरामद हुआ। गुरुवार की सुबह पूरे गांव में यह खबर फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये। सूचना मिलने के बाद एसओ त्रिवेणीलाल सेन भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने अंदर मौजूद अष्टधातु से निर्मित दो देव मूर्तियों को पुलिस की सुपुदर्गी में दे दिया। पुजारी का कहना था कि यदि इन दोनों मूर्तियों की सुरक्षा नहीं हुई तो चोर इन्हें भी चुरा ले जायेंगे। इस मामले में एसओ ने बताया कि दोनों मूर्तियों को थाने के मालखाने में सुरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि पीतल की देव मूर्ति को चुराने वाले चोरों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।