पत्नी का कत्ल: पति ने साड़ी से घोंटा गला, फिर खुद को चारपाई से बांधा; रची ऐसी साजिश, पुलिस का दिमाग भी चकराया

# ## UP

(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर में मायके से पांच लाख रुपये नहीं लाने पर रोजा थाना क्षेत्र के गांव सिसौआ निवासी उमेश ने अपनी पत्नी रीना (27) की हत्या कर दी थी। आरोपी ने सोमवार रात करीब दो बजे चारपाई के एक पाये में साड़ी बांधकर सो रही पत्नी के गले में लपेटा, फिर दूसरी ओर खींचकर उसका गला घोंट दिया। उमेश ने रीना की हत्या कर शव मकान के बाहर सड़क पर फेंक दिया थाउसने कर्जदाताओं पर लूटपाट के बाद हत्या करने की बात कहते हुए पुलिस को गुमराह किया। मृतका के पिता बटेश्वर दयाल गुप्ता ने दामाद समेत छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर रोजा राजीव कुमार ने शक के आधार पर उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की।

उसने बताया कि डीजे व जनसेवा केंद्र चलाने के लिए उसने चरखुई गांव की सपना गुप्ता, आजाद और रामापुर निवासी अनिल से उधार किया था। कारोबार में नुकसान होने पर कर्जदाता रुपये मांग रहे थे। पत्नी रीना से शादी में कम दहेज लाने की बात कहते हुए पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाया था। उसके रुपये नहीं लाने पर साड़ी से गला कसकर हत्या कर दी।

साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम
सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि दिवाली के बाद मायके से रुपये लेकर नहीं आने पर दंपती पर झगड़ा हुआ था। सात दिन पहले उसने हत्या का प्लान बनाया। कर्जदाताओं को रुपये लौटाने के लिए बुलाया था। उनसे बातचीत करते हुए मोबाइल का समय बदलकर फोटो भी खींच लिया था। रात दो बजे बरामदे में साड़ी कसकर रीना गुप्ता की हत्या कर दी। गला कसने से उसकी जान चली गई। रात में शव घर के बाहर फेंक दिया।
इसके बाद खुद को चारपाई से बांध लिया। रीना का शव देखकर घर के अंदर आए ग्रामीणों को वह बंधा मिला था। इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि उमेश को चारपाई से खोलने पर उसने लेनदारों पर नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटपाट व रीना की हत्या की कहानी सुनाई थी। लेनदारों के फोटो भी दिखाए थे, जिससे हत्या की शक की सुई उनकी ओर घूम जाए। लेकिन जांच में उसकी पोल खुल गई।