भाजपा को वोट देने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला

## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इस बात पर घर से निकाल दिया कि उसने भाजपा को वोट दे दिया, जबकि पति ने सपा को वोट देने को कहा था। महिला ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की है। उसने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को बारादरी थाने में तहरीर दी है।

मामला एजाज नगर गौटिया निवासी एक महिला से जुड़ा हुआ है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने कहा है कि उसकी शादी जनवरी 2021 को एजाज नगर गौटिया निवासी तस्लीम अंसारी से हुई थी। दोनों मुहल्ले में किराए के मकान में हंसी-खुशी रह रहे थे। बताया कि पति के मामू समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने 12 फरवरी को घर आकर कहा था कि समाजवादी पार्टी को ही वोट देना। इसके बाद 11 मार्च को मामू तैयब अंसारी व देवर आरिफ अंसारी घर पर आए।

उन्होंने पूछा कि किसे वोट दिया। तब बताया कि भाजपा को वोट दिया है, क्योंकि भाजपा सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाया और हम गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है। इस बात पर मामू ने मेरे पति से कहा कि इसे घर से निकाल दो। उनके कहने पर मेरा पति तीन तलाक देने को राजी हो गया। सभी लोगों ने एक राय होकर मुझे शाम साढ़े सात बजे घर से निकाल दिया। तीन तलाक देने की धमकी भी दी। इसके साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।