सैकड़ों सपा युवा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Lucknow
  • सैकड़ों सपा युवा नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मोहनलालगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के दुबग्गा लखनऊ आवास पर युवा सपा नेता अजय यादव  और राजू रावत  के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की हर वर्ग हर समाज को बिना भेदभाव के सशक्त करने की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कई सपा नेताओं और उनके साथियों ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। कौशल किशोर ने सभी को पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत किया जिसमें पिपरसंड निवासी अजय यादव ,अजीतन खेड़ा निवासी मुन्नी लाल यादव , अजीत यादव , आदित्य निषाद  विवेक यादव  निखिल यादव , डिगिया निवासी सचिन यादव , जीशान खान , मौंदा निवासी आदर्श दुबे , आकाश राजपूत , आकाश यादव , आदित्य दुबे , कालिया खेड़ा निवासी अंकित यादव , ऋषभ यादव , शेखर शुक्ला , परसादी खेड़ा निवासी प्रणव मिश्रा , सरोसा निवासी आशीष यादव , राज पांडे , सकरा निवासी अभय प्रताप सिंह , विशाल यादव , टेढ़ेमऊ निवासी मनोज कुमार , पंडित खेड़ा निवासी रवि दुबे , कालिया खेड़ा निवासी इस्माइल खान , भरोसा निवासी राजशेखर  एवं हर्षित यादव , रायपुर निवासी बृजेश यादव  परसादी खेड़ा निवासी विवेक यादव , कालिया खेड़ा निवासी रजत त्रिवेदी , भरोसा निवासी प्रिया शुक्ला , परसादी खेड़ा निवासी गौरव यादव , भरोसा निवासी संदीप यादव , मेहंदी नगर निवासी रामकृपाल यादव , विनय यादव  एवं सुरेंद्र यादव  ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।