हाउडी मोदी को लेकर ट्रंप भी उत्साहित, मीडिया से बोले- हो सकते हैं बड़े ऐलान

# ## International

आर्य टीवी डेस्क। हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी काफी उत्साहित हैं। गुरुवार को जब मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। आप इस कार्यक्रम में कुछ बड़े ऐलान सुन सकते हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि वह क्या ऐलान करेंगे।

आपको बता दें कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर इतिहास बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।

दरअसल टेक्सास में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसमें भारतीय मूल के 50 हजार अमेरिकी शामिली होंगे। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे। ह्वाइट हाउस ने सोमवार को ट्वीट के ​जरिए इसकी जानकारी दे दी थी।

इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति किसी देश के प्रधानमंत्री के साथ साझा रैली करें। पहली बार दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता साझा रैली करेंगे। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि अमेरिका के प्रेसिडेंट किसी देश के प्रधानमंत्री के साथ साझा रैली की हो।

एक तरफ जहां कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार भारत की आलोचना कर रहा है वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी बड़ा संदेश दे रहे हैं। विश्व पटल पर भारत का कद बढ़ा है।