अभिषेक राय
(www.arya-tv.com) चीन में फैल रहे एक और नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMVP) ने अब भारत में भी कदम जमाना शुरू कर दिया है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी संक्रमण का मामला सामने आया है। नागपुर में एचएमपीवी के 7 और 13 साल के दो संदिग्ध मरीज पाए गए है।
हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं: जेपी नड्डा
इस सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा, “हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पड़ोसी देशों में वायरस की हालात पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, सभी कदम उठा रहे हैं, हमारी सभी पहलुओं पर निगरानी है। ये कोई नया वायरस नहीं है, 2001 में ही इस वायरस की पहचान हुई थी।”
उन्होंने आगे बताया कि एचएमपीवी कई सालों से अस्तित्व में है और पूरी दुनिया में है। यह सांस और हवा के जरिए तेज़ी से फैलता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और मौसम बदलने के शुरुआती महीनों में ज्यादा फैलता है। चीन में एचएमपीवी के मामलों की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
चिंता की कोई बात नहीं: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “देश के स्वास्थ्य सिस्टम और नेटवर्क पूरी तरह से सतर्क हैं एवं अपनी पैनी नज़र बनाये हुए हैं. देश किसी भी स्वास्थ्य चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है। चिंता करने की कोई बात नहीं है।”