पिता को खोने के बाद अकेले समय बिताना चाहती हैं हिना खान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)एक्ट्रेस हिना खान के लिए बीता महीना काफी मुश्किल रहा है। एक्ट्रेस ने कार्डियक अरेस्ट के चलते 20 अप्रैल को अपने पिता को खो दिया है। एक्ट्रेस को अपने पिता की मौत की जानकारी तब मिली जब वो कश्मीर में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं। न्यूज मिलते ही एक्ट्रेस वापस मुंबई आ गईं। पिता की मौत के अगले ही दिन एक्ट्रेस खुद कोरोना पाजिटिव हो गईं जिसके चलते उन्हें खुद आइसोलेट होना पड़ा। अब एक लंबे समय बाद हिना ने इस अनुभव पर बात की है।

हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, जितना ज्यादा इसके बारे में सोचा उतनी ही तकलीफ होती है। मेरा कुछ भी करने का मन नहीं करता, और ना ही किसी से बातचीत करने का मन करता है। मैं थोड़ा समय लेना चाहूंगी। कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें टाला नहीं जा सकता इसके बावजूद मैं थोड़ा समय लेना चाहती हूं।

अपने पिता जैसा ही पति चाहिए- हिना

हिना ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा, मेरे माता-पिता एक बेहतरीन कपल थे। मैं शादी में भरोसा करती हूं इसका कारण भी मेरे पैरेंट्स ही हैं। मैंने उनके झगड़े, एक दूसरे के लिए चाह और एक दूसरे के लिए प्यार देखा है। मैं हमेशा से दुआ करती हूं कि जब भी मेरा पति हो तो वो मेरे पिता जैसा हो। वो हर चीज में परफेक्ट थे।

हिना को है मां का सहारा ना बन पाने का अफसोस

पिता के निधन के महज एक दिन बाद ही हिना कोरोना पॉजिटिव होने के चलते क्वारैंटाइन हो गई थीं। क्वारैंटाइन के समय हिना ने मां का सहारा ना बन पाने का अफसोस जताया था। एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक लाचार बेटी, जो अपनी मां को सहारा देने के लिए उनके साथ भी नहीं रह सकती, जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। दोस्तों, ये समय बहुत कठिन है, सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि आसपास के हर व्यक्ति के लिए। लेकिन कहा जाता है, बुरा वक्त ज्यादा समय तक नहीं रहता, लेकिन हिम्मत वाले लोग हमेशा रहते हैं, और मैं हमेशा से अपने पिता की स्ट्रॉन्ग गर्ल थी, हूं और हमेशा रहूंगी। अपनी दुआ भेजते रहिए प्लीज’। बता दें कि हिना की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है।