बरेली(www.arya-tv.com) महाशिवरात्रि पर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। दिल्ली, लखनऊ, बदायूं, नैनीताल आदि की ओर से आने वाले भारी वाहन बुधवार शाम छह बजे से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बृहस्पतिवार को कछला घाट से गंगाजल लेकर बदायूं-भमोरा-देवचरा-रामगंगा, गढ़ मुक्तेश्वर और हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़िया रामपुर-मीरगंज-फतेहगंज पश्चिमी-सीबीगंज-किला होकर जलाभिषेक के लिए शहर में प्रवेश करेेंगे।
उनके आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, जो बुधवार शाम छह बजे से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा किला क्रॉसिंग और हार्टमन ओवरब्रिज से कोई मैजिक, टेंपो आदि भी अलखनाथ मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।