यूपी में भीषण गर्मी का तांडव, आज भी लू का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में 45 के पार पहुंचा पारा

# ## UP

 उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. पिछले 3-4 दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, हालत ये है कि आसमान से सूरज आग उगल रहा है, जिसने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. तेज धूप के साथ लू ने लोगों को परेशान कर दिया है. तपती दोपहरी में घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

आगरा, झांसी, नोएडा और गाजियाबाद में भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. सोमवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार चला गया. मंगलवार को भी भीषण गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहेगा और कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलेंगी. इस दौरान दिन के समय लू चलने की चेतावनी दी गई है.

आज (मंगलवार) मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर में आज रातें गर्म रहेंगी.

प्रदेश के 35 जिलों में लू का अलर्ट
यूपी में आज 35 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. राजधानी लखनऊ में भी लोगों को बुरा हाल है. यहां भी गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया है. नोएडा और गाजियाबाद हीटवेव के साथ गर्म रात का भी अलर्ट है.

इसके अलावा कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज हीटवेव का यलो अलर्ट हैं. सोमवार को आगरा-झांसी में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. लोगों को गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि, इसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है. 11 जून से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव आएगा और कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात और बारिश की चेतावनी दी गई है.

इसके बाद 12 जून से 15 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है, जिसके चलते तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं पश्चिमी यूपी में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. इसके बाद कुछ राहत मिल सकती है.