आगरा में धमाके के साथ आग का गोला बनी कार:आवाज सुन घरों से बाहर निकले लोग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) न्यू आगरा इलाके में एक स्विफ्ट डिजाइर कार में अचानक आग लग गई। चंद सेकेंड में आग ने कार को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। कार मालिक लोगों के घरों से पानी मांगता रहा। मदद पहुंचने तक कार पूरी तरह से जल गई थी। इस दौरान कार से धमाके की आवाज आती रही। जिन्हें सुनकर कॉलोनी के लोग घर से बाहर निकल आए थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी।

जानकारी के अनुसार थाना न्यू आगरा के कम्यूनिटी हाल पार्क के बाहर मकान नंबर सी-35 के बाहर एक कार रुकी थी। कार मालिक ने उतरकर बोनट उठाकर कुछ जांचने लगा। तभी अचानक कार में आग लग गई। अंदाजा लगाया जा रहा कि टंकी तक आग पहुंचने के बाद उसमें धमाका होने लगा। आग की लपटों में घिरी कार से धमाका होने पर लोग दहशत में आ गए।

कोई सटीक तरीके से नहीं बता सका कि ये कार किसकी थी। मगर आस-पास के लोगों ने कहा कि ये कार दयालबाग के रहने वाले गोविंद चाहर और उनके बेटे की थी। जोकि घर लौट रहे थे।थाना प्रभारी विजय विक्रम ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले आग बुझाई जा चुकी थी। कार मालिक की तहरीर के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई हताहत नहीं हुआ है।