स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, 170 जिले हॉटस्पॉट, पॉजिटिव केस 12 हजार के पार

# ## National

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ताजा आंकड़े जारी कर दिए हैं। मंत्रालय के अनुसार 12380 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से देशभर में अब तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 1489 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

देशभर में 170 जिले हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है। पिछले घंटे में 941 नए मामले सामने आए हैं।

लगातार बढ़ते मामलों को देखकर बीते मंगलवार को देश के नाम संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। हालांकि इस दौरान बुधवार को एडवाइजरी जारी कर किसानों और अन्य महत्वपूर्णं जरूरतों को देखते हुए छूट दी गई है।